RPF Constable Syllabus PDF in Hindi 2024: आरपीएफ कांस्टेबल और SI परीक्षा पैटर्न और सब्जेक्ट वाइज सिलेबस चेक करे

RPF Constable Syllabus PDF in Hindi 2024: आरपीएफ कांस्टेबल और SI परीक्षा पैटर्न और सब्जेक्ट वाइज सिलेबस चेक करे – रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अपनी कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती के लिए नवीनतम सिलेबस और परीक्षा पेट्रन जारी कर दिया है। रेलवे पुलिस जॉब पाने की इच्छा रखने वाले महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए ये महत्वपूर्ण है की वे सलेक्शन के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करे, जो आरपीएफ कांस्टेबल और SI परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की जानकारी से आसान होगा। उम्मीदवार को RPF Constable Syllabus PDF in hindi 2024 यहाँ प्रदान कर दी गई है। आप सब्जेक्ट वाइज सिलेबस की जांच यहाँ से कर सकते है।

आरपीएफ कांस्टेबल और SI पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रकार के प्रश्नो पर आधारित होगी। जिसमे विभिन्न विषयो से प्रश्न शामिल किये जाते है। आज हम उम्मीदवार को आरपीएफ कांस्टेबल और SI पदों की इस परीक्षा में शामिल किये गए सभी विषयो की जानकारी इस पेज में प्रदान करेंगे। ताकि आप बेहतर और प्रभावी ढंग से परीक्षा के लिए तैयारी कर पाए।

RPF Constable Syllabus PDF 2024

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा समय-समय पर कांस्टेबल और SI पदों आदि पदों पर भारतीयों का आयोजन किया जाता है। भारतीयों के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक परिक्षण से किया जाता है। वर्ष 2024 में रेलवे सुरक्षा बल की और से आयोजित की जाने वाली कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए नवीनतम परीक्षा सिलेबस जारी किया जा चूका है। उम्मीदवार नवीनतम आरपीएफ सिलेबस 2024 और परीक्षा पैटर्न की जानकारी यहाँ से प्राप्त करके, अपनी तैयारी शुरू कर सकते है।

हम बतादे की आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवार का प्रथम कदम परीक्षा सिलेबस को जानना है, ताकि उम्मीदवार आयोजित होने वालों परीक्षा की कठिनाई का स्तर, पेपर में शामिल प्रश्नो का प्रारूप, परीक्षा पेपर से समन्धित पाठ्यक्रमों के विषय आदि के बारे में जान सके, और एक सही दिशा में अपनी तैयारी शुरू कर सके। उम्मीदवार आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर हिंदी में जाने के लिए पेज में निचे पढ़े।

RPF Constable Syllabus PDF in Hindi 2024: आरपीएफ कांस्टेबल और SI परीक्षा पैटर्न और सब्जेक्ट वाइज सिलेबस चेक करे
RPF Constable Syllabus PDF in Hindi 2024

RPF Constable, SI CBT Exam Syllabus 2024

OrganizationIndian Railways
Post NameRPF Constable & SI
Total Post2250
Selection ProcessComputer Based Test
Physical Efficiency Test and Physical Measurement Test
Document Verification
CBT Exam SyllabusReleased
CategorySyllabus
Official Websiterpf.indianrailways.gov.in

आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई परीक्षा सिलेबस और पेट्रन 2024 पीडीऍफ़ डाउनलोड

आरपीएफ कांस्टेबल और आरपीएफ सब इंस्पेक्टर दोनों पदों की लिखित परीक्षा पेपर एक समान विषयो पर आधारित होंगे। लकिन दोनों परीक्षा पेपो की परवर्ती अलग-अलग रहेगी। आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए जारी सिलेबस के अनुसार बतादे की परीक्षा पेपर में सामान्य जागरूकता, अंकगणित, सामान्य बुद्धि एवं तर्क जैसे पाठ्यक्रम से 120 प्रश्न पूछे जायेगे। परीक्षा पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में आयोजित होगा, तथा परीक्षा पेपर हल करने के लिए उम्मीदवार को 1 घंटा 30 मिनट का समय दिया जायेगा। ध्यान रहे इस परीक्षा में नकारात्मक अंक कटौती का प्रावधान होगा, यानि प्र्तेक गलत उम्मीदवार के लिए बोर्ड उम्मीदवार के 1/3 अंक की कटौती करेगी।

RPF Constable Exam Pattern 2024

SubjectNo. of QuestionsMarksTime
सामान्य जागरूकता (General Awareness)50501 घंटा 30 मिनट (90 मिनट)
अंकगणित (Arithmetic)3535
सामान्य बुद्धि एवं तर्क (General Intelligence & Reasoning)3535
Total120120 

RPF SI Exam Pattern 2024

SubjectNo. of QuestionsMarks
सामान्य जागरूकता (General Awareness)5050
अंकगणित (Arithmetic)3535
सामान्य बुद्धि एवं तर्क (General Intelligence & Reasoning)3535
Total120120

RPF Syllabus 2024 PDF in Hindi

जैसा की अपने ऊपर देखा है की आरपीएफ कांस्टेबल और आरपीएफ सब इंस्पेक्टर दोनों पदों की लिखित परीक्षा पेपर 03 पाठ्यक्रम (सामान्य जागरूकता, अंकगणित, सामान्य बुद्धि एवं तर्क) है। इन सभी पाठयक्रमो के विषय वाइज टॉपिक उम्मीदवर को निचे दिए गए है। उम्मीदवार RPF Constable Exam New Syllabus 2024 subject wise यहाँ देख सकते है।

General Awareness

  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय भूगोल, संस्कृति
  • अर्थशास्त्र
  • सामान्य विज्ञान
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • कंप्यूटर
  • खेल-कूद
  • आविष्कार
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित
  • सामयिकी, आदि

Arithmetic

  • संख्या प्रणाली
  • औसत
  • साझेदारी
  • सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • अनुपात और अनुपात
  • प्रतिशत
  • छूट
  • समय और कार्य
  • लाभ और हानि
  • सरलीकरण
  • एचसीएफ/एलसीएम
  • बीजगणित
  • क्षेत्र
  • ज्यामिति
  • आयतन
  • त्रिकोणमिति
  • आरोप या मिश्रण
  • दूरी और समय
  • नाव और धाराएँ
  • ऊंचाई और दूरी
  • डेटा व्याख्याएँ

General Intelligence & Reasoning

  • डेटा व्याख्या
  • तार्किक विचार
  • चित्रात्मक विश्लेषण
  • समानता
  • कथन निष्कर्ष
  • अंकगणितीय तर्क
  • मौखिक और गैर-मौखिक तर्क
  • मिश्रित
  • पहेलि
  • वर्णमाला तर्क
  • अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन
  • अंकगणितीय तर्क
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा परीक्षण
  • समानताएं और उनके उपयोग
  • समस्या समाधान तकनीक
  • संबंध
  • डेटा विश्लेषण

RPF Constable, SI Syllabus 2024 PDF In Hindi Download

आरपीएफ कांस्टेबल, एसआई भर्ती परीक्षा का सिलेबस ऑनलाइन रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट या यहाँ से RPF Constable, SI Syllabus 2024 PDF In Hindi Download कर सकते है।

Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

RPF Constable PMT & PET Exam Pattern 2024: आरपीएफ कांस्टेबल शारीरिक परिक्षण परीक्षा पैटर्न

जो उम्मीदवार आरपीएफ कांस्टेबल, एसआई भर्ती की लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण करेंगे, विभाग उनके लिए शारीरिक माप और दक्षता परीक्षण का आयोजन करेगा। हम बतादे की आरपीएफ कांस्टेबल पुरुष और महिला उम्मीदवार के लिए शारीरिक माप और दक्षता परीक्षण का पेट्रन अलग-अलग हैं। उम्मीदवार आरपीएफ कांस्टेबल शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और आरपीएफ कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) की जानकारी निचे डी तालिका में देख सकते है।

GenderCategoryHeightChestRace
MaleGeneral, SC & OBC168cm80-851600 Meters 5 Min 45 Sec
ST165cm77-82
FemaleGeneral, SC & OBC157cm800 Meters 3 Min 40 sec
ST150cm

निष्कर्ष

आरपीएफ कांस्टेबल और SI भर्ती की तयारी कर रहे महिला और पुरुष उम्मीदवार को लिखित परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पेट्रन तथा शरीरिक्त परिक्षण परीक्षा पेट्रन की नवीनतम जानकारी यहाँ इस पेज में प्रदान की गई है। उम्मीदवार नीनतम RPF Constable Exam Syllabus 2024 PDF In Hindi यहाँ से देख सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Group!
Scroll to Top