All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (CBT Stage 1) में भाग लेने वाले उम्मीदवार इस समय AIIMS NORCET Result 2024 Time and Date की तलाश कर रहे होंगे। मिली सुचना के अनुसार AIIMS NORCET Nursing Officer Result April 2024 Last Week में किसी भी समय जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार को AIIMS NORCET CBT Stage 1 Result 2024 Cut Off Marks की जांच के लिए लिंक निचे पेज में उपलब्ध कराया गया है।
AIIMS NORCET Result 2024
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET 6- 2024) में CBT for Stage I Examination 14 अप्रैल 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा देंतरे पर आयोजित की गई। NORCET 6 2024 CBT 1 में भाग लेने वाले उमीदवार CBT 2 Exam में शामिल होने के लिए परिणाम के जारी होने की प्रतीक्षा में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार NORCET 6 2024 CBT 2 Exam 5 May 2024 को आयोजित की जाएगी, जो समय अब काफी नजदीक है। इसलिए संभव है की अब NORCET 6 Prelims Exam Result 2024 अप्रैल माह चौथे सप्ताह में किसी भी समय जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार Aiims norcet result 2024 sarkari result की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।
NORCET 6 2024 Result : Highlight
Name of Origination | All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS) |
Post Name | Nursing Officer |
Post | 1524 |
Exam Date | 14 April 2024 |
Result Date | April 2024 Last week |
Category | Result |
Official Website | https://aiimsexams.ac.in/ |
NORCET 6 Prelims Result 2024, Date
एम्स, नई दिल्ली द्वारा प्रशासित नर्सिंग ऑफिसर सामान्य पात्रता परीक्षा का परिणाम अप्रैल महीन के अंत तक जारी किया जायेगा। हम बतादे की नर्सिंग ऑफिसर की इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए परिणाम केवल ऑनलाइन प्रदान किये जायेगे। इसके आलावा उम्मीदवार NORCET Exam Result 2024 की जांच के लिए उम्मीदवार को संस्थान की वेबसाइट पर Login पेज उपलब्ध कराया जायगा। उम्मीदवार किस प्रकार अपने Login ID से अपन परिणाम को चेक कर सकते है। इस बारे में विस्तृत जानकारी निचे देख सकते है।
AIIMS NORCET 6 Prelims Result 2024 Download
NORCET 6 में भाग लेने वाले उम्मीदवार का परिणाम आधिकारिक तौर पर एम्स, नई दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsexams.ac.in/ पर जारी किया जायेगा। उम्मीदवार को परिणाम घोषित होने के बाद ऑनलइन चेक करने के लिए डिशनिर्देश और डारेक्ट लिंक नीच उपलब्ध करा दिए गए है। उम्मीदवार परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद आधिकारिक लिंक के माध्यम से NORCET 6 Result 2024 PDF अपनी Login D (Candidate ID, Password और Captcha) दर्ज करके Download कर सकते है।
How to Check & Download Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test(NORCET-6) Result 2024
- सबसे पहले आप AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsexams.ac.in/ पर पहुंचे।
- अब हमे पेज से Recruitments section में जाये।
- इसके बाद आप Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test(NORCET-6) पर क्लिक करे।
- अब यहाँ आप Candidate ID, Password और Captcha दर्ज कर लॉगिन करे।
- यहाँ Nursing Officer Result PDF ओपन होगी।
- आप अब अपने परिणाम की जांच कर सकते है।
Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test(NORCET-6) Result 2024 (State I Exam) |
Official Website- https://www.aiimsexams.ac.in/ |
Home Page |
NORCET 2024 Cut Off Marks, Merit List
एम्स, नई दिल्ली द्वारा प्रशासित नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवारों की कुल रिक्तियों पर न्युक्ति के लिए NORCET 2024 Cut Off Marks, Merit List जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों के नाम या रोल नंबर मेरिट सूचि में शामिल होंगे, वे सभी भर्ती की आगे की चयन प्रक्रिया के लिए पात्र रहेंगे। उम्मीदवारों का प्रशासित नर्सिंग ऑफिसर भर्ती में अंतिम चुनाव सभी प्रक्रिय के सफल आयोजन में बाद मेरिट सूचि से किया जायेगा। जिसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को संस्थान की वेबसाइट https://aiimsexams.ac.in/ पर जाना होगा।
निष्कर्ष (Conclusion):
इस पेज में एम्स बठिंडा, एम्स भोपाल, एम्स भुवनेश्वरएम्स, एम्स बिलासपुर, एम्स देवघर, एम्स गोरखपुर, एम्स जोधपुर, एम्स गुवाहाटी, एम्स कल्याणी, एम्स मंगलागिरी, एम्स नागपुर, मिहान, नागपुर, एम्स नई दिल्ली, एम्स पटना, एम्स रायबरेली, एम्स रायपुर , एम्स राजकोट, एम्स ऋषिकेश, और एम्स विजयपुर के लिए आयोजित प्रशासित नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा परिणाम से समन्धित सुचना प्रदान की गई है। उम्मीदवार यहाँ से अपना NORCET 2024 Cut Off Marks, Merit List के जारी होने पर कुछ स्प्स में ोंलने जांच कर सकते है।