MP ITI Merit List 2024 mpiticounseling.co.in: आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट जारी, चेक करे रैंक लिस्ट

MP ITI Merit List 2024: मधयप्रदेश स्थित शासकीय आईटीआई में संचालित NCVT एवं SCVT पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2024 तक पूरी कर ली गई है। जिन छात्रों ने आईटीआई पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन किये है। उन सभी को शासकीय एवं प्राइवेट आईटीआई संस्थानों में एडमिशन सीट MP ITI Counselling 2024 प्रक्रिया के माध्यम मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रदान की जाएगा। MP ITI Admission 2024 के लिए MP ITI Merit List 2024 1st, 2nd, 3rd Round में जारी की जाएगी। छात्र आईटीआई एडमिशन मेरिट लिस्ट और रेंक लिस्ट की जानकारी निचे पेज में खोज सकते है।

डीएसडी, मध्य प्रदेश ने MP ITI Provisional Rank List 23 जून को जारी कर दी है। छात्र रेंक लिस्ट के प्राप्तांको में त्रुटि के लिए 24 से 26 जून तक त्रुटि सुंदर के लिए आवेदन कर सकते है। MP ITI 1st Merit List 2024 छात्रों के लिए 28 जून 2024 को जारी की जाएगी। जिसे डाउनलोड के लिए छात्रों को एक सीधा लिंक इस पेज में दिया जायेगा।

MP ITI Merit List 2024 PDF

मध्य प्रवेश के विभिन्न सरकारी और निजी आईटीआई संस्थान में आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों छात्रों के प्रवेश के लिए डीएसडी मध्य प्रदेश के माध्यम से किया जा रहा है। MP ITI Admission 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 01 मई से शुरू किये गए थे। जिसमे बड़ी संख्या में छात्रों के आवेदन 20 जून 2024 तक स्वीकार किये गए थे। अब सभी आवेदक छात्र एमपी आईटीआई प्रवेश की मेरिट लशत और रैंक लिस्ट जारी किये जाने की प्रतीक्षा कर रह है। MP ITI Admission Schedule 2024 (समय-सारणी 2024) के अनुसार प्रथम सूचि 28 जून को जारी की जाएगी।

सभी छात्र MP ITI Admission 1st Merit List 2024 की जांच ऑनलाइन माध्यम से डीएसडी, मध्य प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। छात्रों को अपने आईटीआई ट्रेड पाठ्यक्रमों की प्रवेश मेरिट लिस्ट को चेक करने के लिए हम इस पेज में सम्पूर्ण जानकारी साँझा कर रहे है। छात्र नवीनतम जानकारी और आईटीआई एड्मिसन प्रक्रिया को जानने के लिए पेज पर अंत तक बने रहे।

MP ITI Merit List 2024 mpiticounseling.co.in: आईटीआई काउंसलिंग मेरिट लिस्ट जारी, चेक करे रैंक लिस्ट
MP ITI Merit List 2024

DSD MP ITI Merit List 2024

Conducting AuthorityDirectorate of Skill Development Madhya Pradesh
CoursesITI courses
Year2024-25
StateMadhya Pradesh
Release date of 1st Merit ListJune 2024
CategoryMerit List
Official Websitedsd.mp.gov.in

एमपी आईटीआई रिजल्ट 2024 कब आएगा

मध्य प्रदेश कौशल विकास निदेशालय द्वारा वर्ष 2024 के लिए विभिन्न आईटीआई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा चुके है। अब छात्र एमपी आईटीआई मेरिट सूची जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे है। MP ITI Admission Merit List आधिकारिक वेबसाइट dsd.mp.gov.in पर उपलब्ध होगी। जिसे लिए संस्थान छात्रों को SMS के माध्यम से सूचित करेगा। छात्र अपनी सुविधा के लिए एमपी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट की जांच अवश्य करते रहे। हलाकि हम छात्र को आईटीआई प्रवेश मेरिट लिस्ट की जांच के लिए लिंक निचे पेज में प्रधान कर रहे है

MP ITI Admission Schedule 2024

आईटीआई के विभिन्न ट्रेड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कौशल विकास निदेशालय, मध्य प्रदेश द्वारा MP ITI Provisional Rank List 23 जून को जारी की गई है। अब आईटीआई प्रवेश क प्रथम मृत लिस्ट 28 जून 2024 को जारी की जाएगी। छात्र MP ITI Counselling 2024 Date की सम्पूर्ण जानकारी निचे दी तालिका में देख सकते है।

आईटीआई पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए की जाने वाली कार्यवाहीमहत्वपूर्ण तिथियां
प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन01 May 2024
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि20 June 2024
रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार20 June 2024
अनंतिम रैंक जारी23 June 2024
प्रथम प्रवेश सूचि28 June 2024

MP ITI Admission 2024 Result

कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश शासन आईटीआई पाठ्यक्रमो के लिए आवेदन कर चुके छात्रों के लिए MP ITI 1st 2nd और 3rd Merit List प्रकाशित की जाएगी। जिसकी जांच छात्र ऑनलाइन संस्थन की आधिकारिक वेबसाइट या पेज में दिए लिंक से कर सकते है। MP ITI Admission Merit List 2024 PDF Download के लिए निचे दिए चरणों की जांच करे।

How to Check MP ITI Merit List 2024

  1. सबसे पहले Directorate of Skill Development Madhya Pradesh की आधिकारिक वेबसाइट यानी dsd.mp.gov.in पर जाएं।
  2. अब आप आईटीआई प्रवेश 2024 सेक्शन में जाये और नवीन सूचनाओं की जांच करे
  3. यहाँ अब आप आईटीआई मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करे।
  4. अब आप मेरिट लिस्ट की जांच के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करे और सब्मिट कर दे।
  5. अब आप मेरिट लिस्ट में अपने नमे की जांच कर सकते है।
MP ITI Merit List pdfClick Here
Admission Schedule 2024 (समय-सारणी 2024)Click Here
Official Websitedsd.mp.gov.in

MP ITI Counselling 2024

मध्य प्रदेश आईटीआई प्रवेश के लिए जारी मेरिट लिस्ट में आये हुए छात्रों को आवंटित संस्थामे में उपस्तिथ होना होगा, और अपने मूल दस्तावेजों का सत्यमं करना होगा। बता दे की छात्र अपने मूल दस्तावेज और प्र्तेक दस्तावेजो की दो-दो प्रतिलिपि तथा दो पासपोर्ट फोटू लेकर जाये। एमपी आईटीआई काउंसलिंग 2024 दस्तावेज सत्यापन की अधिक जानकारी के लिए छात्र कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश की वबसाईट पर जा सकते है।

एमपी आईटीआई प्रवेश 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटू
  • आधार कार्ड /अन्य वैध पहचान प्रमाण।
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी)।
  • (8वीं, 10वीं या 12वीं कक्षा) की मार्कशीट/प्रमाणपत्र।
  • जन्म प्रमाण पत्र या कोई अन्य दस्तावेज।
  • एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  • आय प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • प्रवास प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र (जैसे राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या उपयोगिता बिल)।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Group!
Scroll to Top