SSC GD Passing Marks 2024 for Male & Female Candidates; एसएससी जीडी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कितने अंक प्राप्त करने होंगे उम्मीदवार जाने State-wise SSC GD Expected Cut Off 2024 Marks

यदि आप एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की 20 फरवरी से 12 मार्च 2024 और Re-Exam 30 मार्च 2024 में शामिल थे, तो आपके लिए SSC GD Passing Marks 2024 को जानना आवश्यक है। क्युकी आयोग उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में उपस्थित होने की पात्रता एसएससी जीडी पासिंग मार्क्स 2024 (SSC GD Cut off Marks 2024) के माध्यम से तय करेगा। इसलिए उम्मीदवार को परीक्षा परीक्षा के न्यूनतम पासिंग मार्क्स के बारे में जानना चाहिए।

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कितने अंक प्राप्त करने होंगे, एसएससी जीडी शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) परीक्षा में शामिल होने के लिए कितने अंक चाहिए, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों की संख्य और परीक्षा पेपर की कठिनाई के आधार पर इस वर्ष SSC GD Exam Minimum Passing Marks क्या हो सकते है, क्या आप इन सभी श्वालो के जवाब खोज रहे है। तो आपको इस लेख को देखना चाहिए। यहाँ आपको एसएससी जीडी कांस्टेबल भारतीयों के पिछले वर्षो के अकड़े तथा इस वर्ष की संभाविक न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स (महिला और पुरुष) राज्य अनुसार दिए जा रहे है।

SSC GD Constable Exam 2024 Cut Off Marks

वर्ष 2024 में BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR and SSF आदि के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में कुल 26146 पद शामिल किये गए थे। एसएससी जीडी की इस भर्ती में इस बार कुल मिलकर 54,15,938 महिला और पुरुष उम्मीदवारों द्वारा फॉर्म भरे गए थे। इन सभी उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग द्वारा जारी शेडूल के अनुसार लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और मेडिकल परिक्षण आयोजन किया जाना है। जिमे 20 फरवरी से 14 मार्च 2024 तक देश भर में लिखित परीक्षा का आयोजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब लिखित परीक्षा में उम्मीदवार को प्राप्त अंको के आधार पर शॉर्टलिस्ट करने के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा कट ऑफ अंक जारी किये जायेगे। हम जाने है की आप एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा कट ऑफ अंक जानने के लिए अधीर है।

SSC GD Passing Marks 2024
SSC GD Passing Marks 2024 for Male & Female Candidates

हम बतादे की एसएससी जीडी कांस्टेबल अधिकारीक कट ऑफ अंक 2024 परीक्षा परिणाम की घोषणा के समय जारी किये जायेगे। लेकिन आप निश्चित रहे आपको हम इस पेज में पिछले वर्षो की कट-ऑफ के साथ-साथ इस वर्ष की एसएससी जीडी भर्ती के लिए अपेक्षित कट-ऑफ अंक प्रदान कर रहे है। जिसे की आप आसानी से अगली चयन परीक्षाओ के लिए पात्रता अंको को जान सकते है।

SSC GD Minimum Qualifying Marks 2024

जैसा की आप जानते है की एसएससी जीडी के लिखित परीक्षा पेपर में 80 प्रश्न विभिन्न विषयो के लिए पूछे गए थे। जिसमे प्र्तेक सही उत्तर के लिए परीक्षार्थी को 02 अंक तथा प्र्तेक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती का प्रावधान था। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए आयोग ने Minimum Qualifying Marks तय किये थे। जिनके बराबर यहाँ अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को परीक्षा में उत्तीर्ण माने जायेगे। SSC GD Minimum Qualifying Marks 2024 उम्मीदवार अपनी शनि अनुसार निचे तलका में देख सकता है।

CategoryMinimum Qualifying Marks
General35%
SC/ST/OBC33%
Ex-Servicemen35%

ध्यान रहे, SSC GD Minimum Qualifying Marks केवल लिखित परीक्षा उत्तीर्णता के लिए है। उम्मीदवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) परीक्षा में शामिल होने के लिए आयोग द्वारा जारी SSC GD Cut off Marks के अनुसार अंक प्राप्त होने आवश्यक है। आप निचे दी गई पिछले वर्षो की कट ऑफ तथा इस वर्ष की एसएससी जीडी अपेक्षित कट ऑफ से अपनी पत्रता का अनुमान कर सकते है।

SSC GD Previous Year Cut Off For Male

CategoryCut Off Marks
UR139.32
EWS136.75
OBC137.64
SC127.33
ST123.04
ESM71.83

SSC GD Previous Year Cut Off For Female

CategoryCut Off Marks
UR132.70
EWS128.41
OBC130.78
SC115.25
ST112.13

SSC GD Constable Expected Cut Off 2024

CategoryCut Off Marks (Male)Cut Off Marks (Male)
UR140-150130-140
EWS135-145125-135
OBC130-140130-140
SC127-137115-125
ST120-135110-120

How to Download SSC GD 2024 Cut Off

एसएससी जीडी की ऑफिसियल कट ऑफ मार्क्स आयोग द्वारा परिणाम जारी करने के साथ जारी की जाएगी। जिसे आप निचे दिए निम्न स्टेप से Staff Selection Commission (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है।

  1. सबसे पहले आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाये।
  2. होम पेज में नवीन सुचना पेज में जाये और SSC GD Constable 2024 cut off लिंक को खोजे।
  3. अब यहाँ से आप SSC GD Cut Off PDF Download लिंक पर क्लिक करे।
  4. यहाँ अब आपकी डिवाइस स्क्रीन पर एक पीडीऍफ़ प्रदर्शित होगी।
  5. आप इस पीडीऍफ़ में एसएससी जीडी के कट ऑफ मार्च की जांच अपनी श्रेणी अनुसार कर सकते है।
SSC GD Cut Off MarksClick Here
More ResultClick Here

SSC GD Constable 2024 Highlights

  • एसएससी जीडी परीक्षा देश भर में 20 फरवरी से 12 मार्च 2024 तक आयोजित की गई।
  • SS GD की लिखित प्रिक्स में लगभग 50 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया।
  • एसएससी गीजी भर्ती में 26147 रिक्तिया शामिल की गई है, जीने आयोग द्वारा कम या ज्याद भी किया जा सकता है।
  • SSC GD EXAM Answer Key अप्रैल माह में प्रथम सप्ताह में तथा परिणाम अप्रै। मई 2024 में जरी होने की उम्मीद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Group!
Scroll to Top