RSCIT Certificate Download | आज ही अपना RS-CIT E-Certificate डाउनलोड करे, यहाँ से जाने पूरी प्रक्रिया

सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (RSCIT) वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू) कराया जाता है। जो तीन माह का कम्प्यूटर कोर्स है। जिसे आज आपके अस पास में स्तिथि कई प्राइवेट संसथानो द्वारा कराया जाता है। हम बतादे की एक वर्ष में आरएससीआईटी कोर्स की तीन से चार परीक्षाये आयोजित की जाती है। आरएससीआईटी परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार को परिणाम जारी करने के एक माह के अंदर RSCIT Certificate उनकी संस्थान द्वारा प्रदान किया जाता है।

RSCIT Certificate Download

कई उम्मीदवार आरएससीआईटी कोर्स करने के बाद खोज करते है की वे अपना RSCIT Certificate Download कैसे करे। इसके पीछ उम्मीदवार के कई कारण भी हो सकते है जिस उन्हें RSCIT Certificate किसी कारण से प्राप्त ना हुआ हो, या किसी वजह से उनका आरएससीआईटी सर्टिफिकेट खो गया ही या कब हो गए हो, तो आज हम इस आर्टिकल में जानेगे की आप अपना RS-CIT E-Certificate कैसे डाउनलोड कर सकते है।

RSCIT Certificate
RSCIT Certificate Download

RSCIT Course के बारे में

जैसा की आप जाने है की आज हर प्राइवेट और सरकारी कार्यालयों, विभागों में कम्प्यूटर का उपयोग बढ़ रहा है। ऐसे में आज के युग के साथ चलने के लये कम्प्यूटर का समान्य ज्ञान होना अति आवश्यक हो चूका है। इसलिए काफी लोग कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज प्राप्त करने के लिए RSCIT (Rajasthan State Certificate course in Information Technology) कोर्स को कर रहे। इस कोर्स को करने की समय अवधि 03 माह की है। जिसके बाद उम्मीदवार द्वारा प्राप्त किये कंप्यूटर के ज्ञान परिक्षण तथा उम्मीदवार को RSCIT का Certificate प्रदान करने क लिए OMR Sheet में माध्यम से लिखित परीक्षा का आयोजन क्या जाता है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उत्तीर्णता प्रतिशत प्राप करते है, उन्हें संस्थान द्वारा एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। जो आपके द्वारा प्राप्त कंप्यूटर ज्ञान का प्रतीक है।

RSCIT “e-Certificate” के बारे में

सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (RSCIT) का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को आरएससीआईटी की परीक्षा में न्यूनतम पास अंक यानि 70 अंको के प्रश्न पत्र में 28 अंक प्राप्त करने अनिवार्य है, जिस उम्मीदवार ने आरएससीआईटी की परीक्षा में भाग लिया और परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। उनके लिए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू) सर्टिफिकेट जारी करता है, आइये जानते है की आप अपनी आरएससीआईटी की परीक्षा का सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त कर सकते है।

“RSCIT Certificate” को केसे प्राप्त करे, या डाउनलोड करे।

अपने जिस संस्थान से RSCIT पाठ्यक्रम के लिए एडमिशन लिया है। आप उन संस्थान में जाकर अपना RSCIT Certificate प्राप्त कर सकते है।

RSCIT Certificate को केसे डाउनलोड करे।

  • RS-CIT E-Certificate Download क लिए आपको सबसे पहले SSO Portal पर जाना होगा, और अपनी SSO ID से Login करना होगा। अगर आपके पास अपनी SSO ID नहीं है या अपने कभी नहीं बनाई है, तो आप निचे दिए SSO Portal क्लिक करे।
SSO Portal - https://sso.rajasthan.gov.in/signin
अब आप यहाँ से रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करे अपने आधार कार्ड या जान आधार कार्ड नंबर दर्ज करके लॉगिन आईडी प्राप्त कर सकते है।
  • SSO ID से Login करने के बाद आप RAJ EVault एप्लीकेशन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप अपने RS-CIT E-Certificate को डाउनलोड करने के लिए यहाँ पूछी गई जानकारी दर्ज करे।
  • सभी पूछी गई जानकारी दर्ज करने के बाद सब्मिट करे।
  • अब यहाँ आपका आरएससीआईटी सर्टिफिकेट ओपन होगा। आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

Important Link

RS-CIT E-Certificate LinkDownload
VMOU Official websitehttps://www.vmou.ac.in/
More ResultsClick Here

FQA’s

RSCIT परीक्षा आयोजन के कितने दिनों बाद Certificate उपलब्ध कराया जाता है?
आरएससीआईटी परीक्षा परिणाम जारी होने के एक माह में आपको सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है।

आरएससीआईटी सर्टिफिकेट कहा से प्राप्त कर सकते है?
आप अपनी संस्थन से आरएससीआईटी सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है या आप ऊपर बताई जानकारी से RSCIT E-certificate डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Group!
Scroll to Top