RBSE 12th Rechecking Supplementary Form 2024: राजस्थान बोर्ड 12वी कला, वाणिज्य, विज्ञान के रीचेकिंग और सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म जारी

RBSE 12th Rechecking Supplementary Form 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12th आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस स्ट्रीम के परिणाम 20 मई 2024 को दोपहर 12:15 बजे जारी किया गया है। परिणामो की जांच के बाद राजस्थान बोर्ड विद्यार्थियों को अपने परिणामो की पुनः जांच और कुछ विषयो में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए Re-evaluation, Rechecking, Supplementary Form जारी किये जाते है। वर्ष 2024 के RBSE 12th Rechecking Supplementary Form 2024 के बार में नवीन अपडेट आप निचे पेज से प्राप्त कर सकते है।

नवीनतम सुचना के अनुसार राजस्थान बोर्ड 12th परिणाम 20 मई को जारी किये जाने के बाद पुनर्मूल्यांकन, पुनः जांच, सप्लीमेंट्री फॉर्म जारी किये गए है। प्राप्त सुचना के अनुसार मई माह के अंतिम सप्ताह में 12th पुनर्मूल्यांकन, सप्लीमेंट्री फॉर्म जारी किये जायेगे। विद्यार्थी को Rajasthan Board 12th Rechecking Supplementary Form 2024 Link पेज के अंत में दिया गया है।

RBSE 12th Rechecking Supplementary Form 2024

राजस्थान बोर्ड से 12th क्लास की परीक्षाओ में शामिल रहे सभी विद्यार्थी, जो अपने परिणामो से असंतुष्ट या वे एक या दो विषयो में असफल रहे है। तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान उन्हें एक और मौका देने के लिए पुनर्मूल्यांकन, पुनः जांच, सप्लीमेंट्री फॉर्म जारी करता है। हम बतादे की राजस्थान बोर्ड 12वी कक्षा आट्र्स, साइंस, कॉमर्स के लिए परिणाम 20 मई 2024 को जारी किया गया है। अब बोर्ड परिणाम घोषणा के दो से तीन दिन यानि मई 2024 माह के अंतिम सप्ताह से शुरू किये जायेगे।

विद्यार्थी को इस पेज में 12th कक्षा के आर्ट्स कॉमर्स और साइंस परिणामो की पुनः जांच करवाने के लिए सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। बोर्ड द्वारा Rajasthan 12th Rechecking Supplementary Form 2024 जारी करने के बाद विद्यार्थी को आवेदन के लिए सीधा लिंक इस पेज में प्रदान किया जायेगा। जिसके बाद विद्यार्थी प्रति विषय आवेदन शुल्क के साथ आवेदन कर सकते है।

RBSE 12th Rechecking Supplementary Form 2024: राजस्थान बोर्ड 12वी कला, वाणिज्य, विज्ञान के रीचेकिंग और सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म जारी
RBSE 12th Rechecking Supplementary Form 2024

Rajasthan Board 12th Rechecking Supplementary Form 2024

Name of the BoardBoard of Secondary Education, Rajasthan, Ajmer
Examination12th Class
StateRajasthan
MP 9th, 11th Class Exams Date29th February to 4th April 2024
Result Date20 May 2024 (12:00PM)
Rechecking Supplementary Form Release StatusAvailable Soon
CategoryRechecking Supplementary Form
Official websitehttps://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Board 12th Re-evaluation Form 2024

जिन विद्यार्थियों को लगता है की उनके द्वारा परीक्षा में किये गए प्रियस के अनुसार अंक प्राप्त नहीं हुए है। तो वे चिंता ना करे बोर्ड आपको परिणामको की पुनः जांच की सुविधा प्रदान करती है। आप अपने 12वी परिणाम की जांच के लिए पुनर्मूल्यांकन फॉर्म भर सकते है। मिली जानकारी के अनुसार मई 2024 में आरबीएसई परिणाम 2024 पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन फॉर्म जारी किये जायेगे। आप अपने स्कुल परिसर या ऑनलाइन माध्यम से आरबीएसई परिणाम 2024 पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते है।

RBSE 12th Supplementary Form 2024

जो विद्यार्थी 12h कक्षा परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए है, उन्हें एक और मौका देने के लिए राजस्थान बोर्ड पूरक या कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन करती है। अरबीएससी 12th पूरक या कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी को आवेदन करना होगा। विद्यार्थी राजस्थान बोर्ड 12th पूरक या कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन कर सकते है। बोर्ड के RBSE 12th Supplementary Form मई माह के अंतिम सप्ताह से शुरू किये जायेगे।

Rajasthan Board 12th Rechecking Supplementary Form 2024 Apply Dates

12th Result Date20 May 2024
Starting date of applicationMay 2024
Last Date for ApplyJune 2024

Rajasthan Board 12th Re-evaluation (Scrutiny) application fees

बिना विलंब शुल्क के प्रति विषय300/-
विलंब शुल्क के साथ प्रति विषय600/-

How to Apply RBSE 12th Rechecking Supplementary Form 2024

  1. सबसे पहले छात्र Board of Secondary Education, Rajasthan, Ajmer की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  2. अब होम पेज पर रीचेकिंग फॉर्म या सप्लीमेंट्री फॉर्म लिंक पर क्लिक करे।
  3. अब यहाँ आवेदन के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा।
  4. आप अपनी क्लास के अनुसार पूछी गई जानकारी को फॉर्म में दर्ज करे।
  5. फॉर्म में भरने के बाद निर्धारित विषय अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करे, तथा फॉर्म को सब्मिट करे।
  6. अंत में भविष्य उपयोग के लिए अपने अवदान का एक प्रिंट आउट निकले।
Rajasthan Board 12th Rechecking FormClick Here
RBSE 12th Supplementary FormClick Here
Home PagClick Here

निष्कर्ष (conclusion):

इस पेज में राजस्थान बोर्ड से 12th परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को परिणामो की रीचेकिंग करने तथा सप्लीमेंट्री प्राप्त होने के दशा में सप्लीमेंट्री फॉर्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। छात्र ऊपर पेज में दी जानकारी से RBSE Board 12th Rechecking Supplementary Form 2024 के लिए Online Apply कर सकते है। छात्र राजस्थान बोर्ड समन्धित अन्य की सुचना के लिए हमारी टीम को कमेंट में लिख सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Group!
Scroll to Top