Rajasthan PTET Syllabus 2024 राजस्थान पीटीईटी (2-वर्षीय और 4-वर्षीय बी.एड, प्रवेश परीक्षा) 2024 की सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करें

Rajasthan PTET Syllabus 2024: Vardhaman Mahavir Open University Kota द्वारा इस बार पीटीईटी की परीक्षा 9 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। इस समय राजस्थान पीटीईटी 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए परीक्षा की तैयारी के लिए विस्तृत पाठयक्रम को जानना आवश्यक है। क्युकी इससे उम्मीदवार परीक्षा के उन विषय को जान सकता है, जो PTET 2024 Exam Paper से अधिक सम्बन्ध रखते है। आज हम आपको इस लख में वर्ष 2024 में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित की जा रही पीटीईटी परीक्षा का सम्पूर्ण परीक्षा सिलेबस दे रहे है।

Table of Contents

Rajasthan PTET Syllabus 2024

राज्य के महाविद्यालय और कॉलेजों में संचालित दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय बीएड एवं बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट पीटीईटी 2024 का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा किया जा रहा है। प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2024 में सम्मिलित हो वाले उम्मीदवार प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली पीटीईटी की लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए पीटीईटी 2024-2025 का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी इस पेज से हाशिल करके लाभ प्राप्त कर सकते है।

पीटीईटी की परीक्षा 09 जून को, इस डेट को होंगे एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करे डाउनलोड

Rajasthan PTET Syllabus 2024
Rajasthan PTET Syllabus 2024 PDF Download

जैसा की आप जानते है की परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए कठिन अध्यन की आवश्यकता होती है, लेकिन हम बतादे की उम्मीदवा को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कटी अध्यन के साथ-साथ उस परीक्षा के पाठ्यक्रम और पेपर का प्रकार भी जानना महत्वपूर्ण है। क्युकी इससे आप परीक्षा में अधिक अंको से उत्तीर्णता प्राप्त कर सकते है। इसलिए हम आपको पीटीईटी परीक्षा में सफल होने के लिए परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में बता रहे है।

हम बतादे की पीटीईटी परीक्षा प्रश्न पत्र में चार विषयों शामिल किये जायेगे, जिसमें मानसिक क्षमता, शिक्षक दृष्टिकोण और योग्यता परीक्षण, सामान्य जागरूकता और भाषा प्रवणता (हिंदी और इंग्लिश) हैं। पीटीईटी परीक्षा के इन विषय की तैयारी के लिए संपूर्ण पाठ्यक्रम नीचे पेज दिया गया है।

राजस्थान पीटीईटी 2024 सिलेबस पीडीऍफ़ टॉपिक वाइज (Rajasthan PTET 2024 Syllabus)

Organization NameVardhaman Mahavir Open University Kota
Exam NamePre Teacher Entrance Test (PTET)
Course OfferedB.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed 4 Year / B.Ed 2 Year
Exam LevelState Level
Exam ModeOffline
Exam Date09 June 2024
CategorySyllabus
Official Websiteptetvmou2024.com

PTET 2024 Exam Patten Highlight

  • परीक्षा पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार की प्रश्नों पर यानि एक परतक प्रश्न के सही उत्तर के लिए परीक्षार्थी को चार विकल्प दिए जायेगे। जिसमे एक विकल्प सही होगा।
  • पेपर में किसी भाषा विशेष को छोड़कर शेष परीक्षा पेपर अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होगा।
  • परीक्षा प्रश्न पत्र चार भागो में विभाजित होगा।
  • प्रत्येक भाग के विशेष संबंधित 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रश्न पत्र कुल 600 अंको का होगा।
  • परीक्षा पेपर में सभी भागो के शामिल प्रश्नो के समान अंक होंगे।

राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा पेट्रन

SubjectNo. of QuestionsMarksTime Duration
Mental Ability5015003 Hours
Teaching Attitude/Aptitude Test50150
General Awareness50150
Language Proficiency50150
Total200600 

प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) 2024 Exam Subject

भागविषय
(अ)मानसिक योग्यता
(ब)शिक्षण मनोवृत्ति योग्यता परीक्षण
(स)सामान्य जागरूकता
(द)भाषा प्रवीणता (हिंदी और इंग्लिश)

पीटीईटी 2024 मानसिक योग्यता पाठ्यक्रम (Rajasthan PTET 2024 Mental Ability)

निष्कर्ष निकालना, रचनात्मक सोच, कल्पना, तर्क, सामान्यकरण, निर्णय एवं निर्णय लेना आदि |

राजस्थान पीटीईटी 2024 शिक्षण मनोवृत्ति और योग्यता परीक्षण पाठ्यक्रम (Rajasthan PTET 2024 Teaching Attitude and Aptitude Test)

संचार, नेतृत्व, व्यावसायिक कारोबार, अन्त र्वैयक्तिक, सम्बन्ध, सामाजिक विज्ञान, जागरूकता आदि।

राजस्थान पीटीईटी 2024 सामान्य जागरूकता पाठ्यक्रम (Rajasthan PTET 2024 Syllabus General Awareness)

भारतीय इतिहा,सभारत के प्राकृतिक संसाधन, संस्कृति, महान भारतीय व्यक्तित्व वाले व्यक्ति, राजस्थान के बारे में समान्य ज्ञान, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, समसमाइकी, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स आदि।

राजस्थान पीटीईटी 2024 भाषा प्रवीणता (अंग्रेजी या हिंदी) पाठ्यक्रम (Rajasthan PTET 2024 Language Proficiency (English or Hindi) Syllabus)

शब्दावली, कार्यात्मक व्याकरण,वाक्य संरचना, समझ आदि।

How to Download Rajasthan PTET 2024 Syllabus (राजस्थान पीटीईटी 2024 सिलेबस ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें)

  • सबसे पहले राजस्थान पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं।
  • होम पेज से पीटीईटी पाठ्यक्रम लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आप पीटीईटी सिलेबस पीडीऍफ़ को ओपन करे।
  • पीटीईटी सिलेबस को डाउनलोड करे।
  • परीक्षा की तयारी के लिए परीक्षा सिलेबस की जांच कर सकते है, और अध्यन की योजना बना सकते है।

राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा सिलेबस महत्वपूर्ण लिंक

PTET Official Websiteptetvmou2024.com
Home PageClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Group!
Scroll to Top