Rajasthan Board Merit Scholarship 2024 Class 10th 12th: राजस्थान बोर्ड प्रदत मेरिट स्कॉलरशिप 2024, छात्रों को मिलेंगे प्रतिमाह 500 रुपय

Rajasthan Board Merit Scholarship 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय, प्रवेशिका,एवं माध्यमिक परिक्षा उच्च अंको से उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं में राजस्थान बोर्ड द्वारा प्रदत मेरिट स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। राजस्थान बोर्ड प्रदत मेरिट स्कॉलरशिप योजन में किस श्रेणी और कितने अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शामिल किया जायेगा, और छात्र-छात्राओं प्रदत मेरिट स्कॉलरशिप का लाभ किस प्रकार प्राप्त कर सकते है, सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी निचे पेज में दी गई है।

वार्षिक सत्र 2023 – 2024 की राजस्थान बोर्ड की 10वी 12वी एवं अन्य समकक्ष परीक्षाओ में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले सभी बालक/बालिकाओ को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रधान करने के लिए 500 रुपय प्रतिमाह दिए जायेगे। जो छात्र राजस्थान उच्च बोर्ड परीक्षाओ में 1st Division प्राप्त करते है, वे बोर्ड द्वारा प्रदत मेरिट स्कॉलरशिप 2024 का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Rajasthan Board Merit Scholarship 2024

राजस्थान सरकार आज समय-समय पर छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप योजनाओ का संचालन कर रही है। जो आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्र छात्राओं को उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। हम आज ऐसी ही एक योजना, जो राजस्थान बोर्ड द्वारा संचालित की गई है, उसके बारे में बात करेंगे। राजस्थन बोर्ड की नवीन योजन जिसे प्रदत मेरिट स्कॉलरशिप कहा जाता है। इस योजन के माध्यम से बोर्ड उन सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा के लये आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है, जो बोर्ड द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय, प्रवेशिका,एवं माध्यमिक परिक्षा को उच्च यानि प्रथम स्थान से उत्तीर्ण करते है।

Rajasthan Board Merit Scholarship 2024 Class 10th 12th: राजस्थान बोर्ड प्रदत मेरिट स्कॉलरशिप 2024, छात्रों को मिलेंगे प्रतिमाह 500 रुपय
Rajasthan Board Merit Scholarship 2024 Class 10th 12th

Rajasthan Board 1st Division Scholarship 2024

स्कालरशिप का नामराजस्थान प्रदत मेरिट स्कालरशिप
स्कालरशिप संचालनराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर
लाभार्थी10th 12th परीक्षाओ में मेरिट लिस्ट में आये छात्र
पात्रता10th 12th 1st Division से उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र
उद्देश्यछात्रों को छात्रवृति प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट

राजस्थान बोर्ड प्रदत मेरिट स्कॉलरशिप 2024 मिलेंगे पुरे 500 रूपी प्रतिमाह

राजस्थान बोर्ड प्रदत मेरिट स्कॉलरशिप सभी अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,पिछड़ा वर्ग (SC ,ST ,OBC Caste ) के छात्र छात्राये शामिल होंगे। जिन्होंने 10 वी तथा 12 वी बोर्ड परिक्षा को 1st Division से पास किया है। इस योजन के लिए आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को प्रतिमाह 400 से 500 की स्कालरशिप 2 से 3 वर्ष तक उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजन के बारे में अधिक जनने के लिए आप हमारे साथ बने रहे।

राजस्थान बोर्ड (RBSE) मेरिट स्कॉलरशिप योजना 2024 की पात्रता

  • उच्च माध्यमिक परीक्षा के प्रत्येक वर्ग (विज्ञान वाणिज्य एवं कला) में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र।
  • वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्र।
  • प्रवेशी का परीक्षा में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र।
  • माध्यमिक परीक्षा में प्रथम 15 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र योजना की पात्र है।

अन्य पात्रताये

  • उम्मीदवार राजस्थान माध्यमिक शिक्षण बोर्ड छात्र होना चाहिए।
  • छात्र छात्राये राजस्थन के मूल निवसी होना चाहिए।

राजस्थान मेरिट स्कॉलरशिप 2024 की अवधि एवं स्कालरशिप की राशि

परीक्षा का नामवर्षरुपएमाह
उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण3 वर्ष500/-प्रतिमाह
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा उत्तीर्ण3 वर्ष500/-प्रतिमाह
प्रवेशिका परीक्षा उत्तीर्ण2 वर्ष400/-प्रतिमाह
माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण2 वर्ष400/-प्रतिमाह

राजस्थान मेरिट स्कॉलरशिप योजना 202 के नियम

  • उच्च माध्यमिक परीक्षा/ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के परिणाम स्वरूप प्रदत्त छात्रवृतियां एक वर्ष पश्चात अगले वर्ष के लिए छात्र को तभी दे होगी जब छात्र आगे की उच्च अध्ययन से संबंधित (विद्यालय या विश्वविद्यालय) पाठ्यक्रम को प्रथम प्रयास में ही कम से कम 50% अंक से परिक्षा उत्तीर्ण करे।
  • संकाय/ पाठ्यक्रम बदलने हेतु किसी कक्षा में, जिसमें वह एक वर्ष पढ़कर उत्तीर्ण हो चुका है, उसी में पुनः प्रवेश देने वाले छात्र को कोई छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी।
  • यानि कोई छात्र बिच में की अपना पाठ्यक्रम को छोड़ देगा तो इस स्तिथि में छात्र ने जिस तिथि को पाठ्यक्रम को छोड़ा है, उसी तिथि से छात्रवृत्ति बंद कर दी जाएगी।
  • छात्र को छात्रवृत्ति इसी शर्त पर दी जाएगी कि, वह मान्यता प्राप्त संस्थानों में आगे अध्ययन चालू रखें।
  • प्रथम बार छात्रवृत्ति हेतु छात्रवृत्ति बिल प्रपत्र छात्र के परीक्षा आवेदन पत्र में अंकित घर के पत्ते पर पंजीकृत डाक से अगले वर्ष जुलाई माह में बिजवाये जाते हैं। जिसे छात्र को जिस शिक्षण संस्थान में वर्तमान में अध्ययंतर हो, उससे अग्रेसित करवा कर तथा इस वर्ष उत्तीर्ण परीक्षा की अंक तालिका की प्रमाणित प्रति सहित बोर्ड कार्यालय को भिजवाएंगे।
  • छात्रवृत्ति राशि का चेक डाक द्वारा उस शिक्षण संस्थान के नाम भिजवाया जाता है जिससे छात्रवृत्ति बिल अग्रेषित होकर प्राप्त हुआ है तथा इसकी सूचना छात्र को घर के पते पर दी जाती है।
प्रदत्त मेरिट छात्रवृत्ति नोटिसDownload
आधिकरिक वेबसाइटClick Here
Home PageClick Here

निष्कर्ष

इस लेख में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय, प्रवेशिका, एवं माध्यमिक परिक्षा उच्च अंको से यानि प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के बोर्ड द्वारा चलाई गई प्रदत मेरिट स्कॉलरशिप 2024 के बारे में जानकारी दी गई है। छात्र ऊपर दी गई जानकारी से अपनी प्रदत मेरिट स्कॉलरशिप की पात्रताओं की जांच कर सकते है और जान सकते है की, क्या वे इस स्कॉलरशिप का लभ कैसे प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Group!
Scroll to Top