Rajasthan Pashu Paricharak Previous Year Question Paper: यदि आप राजस्थान पशु परिचर परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो ये पेज आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। क्युकी यहाँ आपको राजस्थान में पिछले वर्षो में आयोजित की गई पशु परिचर परीक्षा के क्वेश्चन पेपर उपलब्ध कराये गए है। जिससे की आप लोग राजस्थान पशु परिचर परीक्षा पेपर पेट्रन को और अधिक समझ सकते है, तथा पिछले वर्षो के हल पश्न पत्रो का अध्यन करके अपनी परीक्षा तैयारी को बेहतर बना सकते है।
परीक्षार्थी के लिए किसी परीक्षा की तयारी में सबसे महत्वपूर्ण होता है की वह अपनी परीक्षा पाठ्यक्रम, परीक्षा पेपर पेट्रन और पिछले वर्षो के परीक्षा पेपरों के बारे में जाने तथा उनका बारीकी से अध्यन करे। परीक्षार्थी को Rajasthan Pashu Paricharak Previous Year Question Paper 2016 2018 2020 2022 इस पेज में फ्री में उपलब्ध करा दिए गए है। आप इन परीक्षा पेपरों को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने अपनी अध्यन प्रक्रिया में समय कर सकते है।
Rajasthan Pashu Paricharak Previous Year Question Paper PDF
राजस्थान में इस बार पशु स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राजस्थान कर्मचार चयन बोर्ड द्वारा पशु परिचरो के 5934 पदों के लिए भर्ती आयोजित की गई है। पशु परिचर की इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आयोजन से किया जायेगा। पशु परिचर लिखित परीक्षा पेपर 150 अंको का होगा, जिसमे उम्मीदवार को सफल होने के लिए न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा। हम जानते है आप लोग इस समय का उपयोग करते हुए राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा की तैयारी में लगे हुए है। लेकिन क्या अपने अपनी परीक्षा तैयारी में पशु परिचर प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपरो को स्मिल किया है, अगर नहीं तो आप Rajasthan Pashu Paricharak Previous Year Question Paper PDF इस पेज से डाउनलोड कर सकते है।
Rajasthan Pashu Paricharak Exam Paper Pattern 2024
हम बतादे की पशु परिचर परीक्षा OMR सीट पर आयोजित की जाएगी। यानि परीक्षा पेपर में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। पशु परिचर परीक्षा के नवीन पेपर पेट्रन के अनुसार, परीक्षा पेपर में शामिल 150 प्रश्नो को हल करने की समय अवधि 03 घंटे की होगी। पेपर के प्र्तेक प्रश्न के सही उत्तर के लिए आपको 01 अंक दिया जायेगा। लेकिन ध्यान रहे प्र्तेक गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार के 1 /4 अंक नेगेटिव मार्किंग के काट लिए जयेगे।
विषय | प्रश्नों की संख्या | कुल अंक | समय अवधि |
राजस्थान का समान्य ज्ञान (भाग -अ) | 105 | 105 | 03 घंटे |
पशुपालन से समन्धित समान्य ज्ञान (भाग -ब) | 45 | 45 | |
150 | 150 |
राजस्थान पशु परिचर परीक्षा तिथि जारी एडमिट कार्ड कब होंगे जारी,देखे।
Rajasthan Pashu Paricharak Previous Year Paper In Hindi PDF Download
Papet | Download Link |
Pashu Paricharak Exam Previous Year Question Paper 2016 | Download PDF |
Rajasthan Pashu Paricharak Exam Old Question Paper In Hindi | Download PDF |
Pashu Paricharak Previous Year Paper 2018 | Download PDF |
Pashu Paricharak (Animal Attendant) Previous Year Paper 2022 | Download PDF |
FQA’s
पशु परिचर भर्ती लिखित परीक्षा पेपर कितने अंको के लिए आयोजित किया जायेगा ?
पशु परिचर लिखित परीक्षा पेपर 150 अंको के लिए आयोजित किया जायेगा।
राजस्थान पशु परिचर परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए पेपर में कितने अंक लेन होंगे?
पशु परिचर परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदार को कुल अंको में से कम से कम 40 प्रतिशत अंक लेन होंगे।
सारांश:
पशु परिचर भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार को परीक्षा की तैयारी के लिए Pashu Paricharak (Animal Attendant) Previous Year Paper PDF Download के लिए ये पेज समर्पित है। उम्मीदवार राजस्थान पशु परिचर पुराने पेपर पेज से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। हम आपकी कामयाबी की कामना करते है।