नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) द्वारा 10वी 12वी कक्षा की परीक्षाओ के आयोजन के लिए तयारी कर ली गई है। जिसके लिए बोर्ड के अपनी आधिकारिक वेबसाइर पर परीक्षा टाइम टेबल भी जारी किया है। जिसके अनुसार एनआईओएस 10वी 12वी एग्जाम 6 अप्रैल 2024 से शुरू की जाएगी। जो उम्मीदवार एनआईओएस की इन कक्षाओ की परीक्षाओ में भाग ले रहे है। उनके परीक्षा एडमिट कार्ड जारी होने पर हम इस पेज में सूचित करेंगे तथा डाउनलोड के लिए एक डारेक्ट लिंक दर्ज करेंगे। आप निचे दी जानकारी से अपनी परीक्षा के विषय में अधिक खोज सकते है।
New Update: एनआईओएस अप्रैल/मई 2024 पब्लिक एग्जाम के एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जारी कर दिए गए है। एनआईओएस अप्रैल/मई 2024 पब्लिक एग्जाम (10th 12th) भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना परीक्षा एडमिट कार्ड Enrollment No और Exam Type दर्ज करके आसानी से इस पेज में दिए डारेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
NIOS 10 12 Admit Card 2024
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग कक्षा 10, 12 की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। इस वर्ष एनआईओएस कक्षा 10, 12 की परीक्षाये 6 अप्रैल से शुरू होगी, तथा 22 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने एनआईओएस सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भाग लेने के लिए आवेदन किया था, वे सभी अब अपने लॉगिन विवरण का इस्तेमाल करके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपने परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकल सकते है।
NIOS Public April- May Theory Exam Admit Card 2024
Board Name | National Institute of Open Schooling |
Exam | April/May 2024 |
Class | 10th, 12th |
Exam Date | 06 April to 22 May 2024 |
Admit Card Date | Release |
Article Category | Admit Card |
Official Website | www.nios.ac.in |
Karnataka 1st PUC Result 2024: Download KSEAB Class 11 Marksheet @karresults.nic.in
How to Download NIOS 10th 12th Hall Ticket 2024
- आप सबसे पहले निचे दिए लिंक से एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
- इसके बाद होम पेज से Exam/Result सेशन में जाये।
- यहाँ आप Hall Ticket April/May 2024 लिंक पर क्लिक करे।
- अब आप एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए Enrollment Number और Exam Type दर्ज करे।
- अब आपसब्मिट बटन पर क्लिक करे।
- यहाँ आप आपका परीक्षा दमित कार्ड ओपन होगा।
- आप अपने परीक्षा एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर और परीक्षा में उपयोग के लिए प्रिंट आउट निकले।
NIOS April/May 2024 Public Exam Hall Ticket | Download Now |
More Results | Click Here |
FQA’s NIOS April/May 2024 Public Exam Hall Ticket
एनआईओएस माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक अप्रैल/मई 2024 पब्लिक एक्साम्स का आयोजन कब किया जायेगा?
एनआईओएस माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पब्लिक एग्जाम 6 अप्रैल से शुरू होगी और 22 मई तक आयोजित की जाएगी।
NIOS April/May 2024 Public Exam Hall Ticket कब जारी होंगे?
एनआईओएस अप्रैल/मई 2024 पब्लिक एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। आप ऊपर पीजे में दी जानकारी से ऑनलाइन बोड की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in से अपना परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।