Lok Sabha Election 2024 Result Live: लोकसभा चुनाव 2024 की आखिरी चरण मतगणना 1 जून को पूरी कर ली गई है | अब 04 जून मंगलवार को वोटों की गिनती के साथ-साथ परिणाम जारी किये जायेगे। लोकसभा चुनाव 2024 में कोनसे उम्मीदवार मरेंगे बाजी, राजस्थान समेत 543 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना के परिणाम आप यहाँ से देख सकते है।
Chunav result live – लोकसभा चुनाव 2024 वोटिंग की गिनती 4 जून को सुबह 8 बजे से की जाएगी। आखिर 4 जून को शाम होते-होते परिणाम जारी कर दिए जायेगे। हम जाने की आप सभी देश वासी लोकसभा चुनाव 2024 परिणामो को जानने के लिए उत्शुक है। इसलिए हम आपको इस पेज में Lok Sabha Election 2024 Result Live चेक करने के लिए जानकारी उपलब्ध करा रहे है। आप लोग Lok Sabha Election 2024 Result जानने के लिए पेज के आखिर तक बने रहे।
Rajasthan Loksabha Election Result 2024 – जैसा की आप जानते है की राजस्थान में 25 लोकसभा सीट और 1 विधानसभा सीट पर कुल 266 प्रत्याशियों ने भाग लिया, जिनका भगय का फैसला 04 जून को होना है। प्राप्त जानकरी से बतादे की 04 जून को सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू होगी।
Lok Sabha Election 2024 Results
लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 में कुल 543 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शुरू किये गए थे। लोकसभा चुनाव 2024 कुल साथ चरणों में पूर्ण किये गए है, जिसमे प्रथम चरण की मतगणना 19 अप्रैल 2024 से शुरू हुई, जिसमे बाद 26 अप्रैल को दूसरा चरण, 7 मई को तीसरा, 13 मई को चौथा, 20 मई को पांचवां, 25 मई को छठा चरण और आखरी सातवे चरण की मतगणना 01 जून 2024 को पूर्ण की गई।
अब लोकसभा चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी लोग की नजर केवल परिणम पर टिकी है, क्युकी वे सभी भारत में 18वीं लोकसभा चुनाव के परिणाम जाने के लिए उत्शुक है। हम बतादे की 4 जून 2024 को सभी चुनाव प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जायेगा | आप भी थोड़ा धैर्य रखे, और पेज में उपलाद जानकारियों की जांच करे।
लोकसभा चुनाव वोटों की गिनती कब की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में 18वीं लोकसभा चुनाव मतगणना 04 जून 20204 को सभ 08 बजे से शुरू की जाएगी। btaya जा रहा है की एक राउंड में 14 ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी तथा प्रत्येक राउंड में वोटो की गिनती के बाद रिजल्ट ऑनलाइन प्रकाशित किये जायेगे। देशवासी लोकसभा चुनाव के परिणाम ऑनलाइन माध्यम से भी Live देख सकते है।
ब्तड की वोटो की गिनती के लिए चुनाव आयोग (ECI) ने रिटर्निंग ऑफिसर (RO) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (AROS) की नियुक्ति की गई है। प्राप्त सुचना के अनुसार वरिष्ठ अधिकारीयो की देख रेख में लोकसभा चुनाव के वोटो की गिनती के साथ परिणाम जारी कर दिए जायगे।
India Lokshabha Elections Results 2024 कैसे देखे ?
- आप Election Commission of India की आधिकारिक वेबसाइट https://elections24.eci.gov.in/ पर जाये।
- होम पेज से आप Lokshabha Elections Result लिंक पर क्लिक करे।
- अब आप यहाँ से सभी राज्य के लिए लोकसभा चुनाव परिणाम Live देख सकते है।
Lokshabha Elections Results | Click Here |
Home Page | Click Here |