IISER Aptitude Test (IAT) 2024 Admit Card: Download IAT Hall Tickets at iiseradmission.in

IISER Aptitude Test (IAT) 2024 Admit Card: भारतीय विज्ञानं शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों के तहत बीएस-एमएस (ड्यूल डिग्री) और बीएस डिग्री पाठ्यक्रमों (केवल आईआईएसईआर भोपाल में) में प्रवेश प्रदान करने के लिए IISER एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT) का आयोजन 09 जून 2024 को किया जा रहा है। IISER Aptitude Test (IAT) 2024 के लिए सफलतापूर्वक पंजीकृत की प्रक्रिया पूर्ण करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र शहर और परीक्षण केंद्र तथा एडमिट कार्ड के सम्बन्ध में नवीन जानकारी इस पेज में उपलब्ध कराई गई है। उम्मीदवार IAT 2024 Admit Card के विषय में अधिक जानने के लिए पेज में अंत तक बने रहे।

भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान द्वारा Aptitude Test (IAT) 2024 Admit Card 01 June 2024 को जारी कए जायेगे। उम्मीदवारों को अपना IAT 2024 Hall Tickets Download क लिए आधिकारिक लिंक सीधे लिंक इस पेज में साँझा किये गए है। उम्मीदवार अपना IISER Entrance Exam Admit Card 2024 Login ID and Password दर्ज करके यहाँ दी जानकारी से प्राप्त कर सकते है।

IISER Aptitude Test (IAT) 2024 Admit Card

भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) भोपाल में 5-वर्षीय बीएस-एमएस कार्यक्रम एवं इंजीनियरिंग विज्ञान और आर्थिक विज्ञान में 4-वर्षीय बीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए Aptitude Test (IAT) 2024 का आयोजन करने जा रहा है। संस्थान द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार IISER Entrance Exam 09 June 2024 को विभिन्न परीक्षा पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार को बतादे की इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 01 जून 2024 को IISER प्रवेश की आधिकारिक वेबसाइट- https://iiseradmission.in/ पर जारी होंगे।

उम्मीदवार को IISER Aptitude Test (IAT) 2024 Hall Tickets Download के लिए हमने सीधा लिंक इस पेज में दिया है। उम्मीदवार जिससे अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड जैसे ईमेल-आईडी और पासवर्ड क्रेडेंशियल को दर्ज करके एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

IISER Aptitude Test (IAT) 2024 Admit Card: IISER एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT) हॉल टिकट्स जारी, यहाँ से करे ऑनलाइन डाउनलोड।
IISER Aptitude Test (IAT) 2024 Admit Card Download
Name of ExamIISER Aptitude Test (IAT) 2024
Organization NameIndian Institutes of Science Education and Research
Session2024
Aptitude Test (IAT) Date09 June 2024
Admit Card01 June 2024
CategoryAdmit Card
Official Websiteiiseradmission.in

IAT Admit Card 2024 Release Date

IISER Aptitude Test (IAT) 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक आवश्यक और अनिवार्य दस्तावेज है। जो परीक्षा म शामिल होने वाले प्र्तेक उम्मीदवार के पास होना आवश्यक है, क्युकी बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी। मिली जानकारी के अनुसार आईआईएसईआर प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 1 जून, 2024 को जारी किया जाएगा। जिसे उम्मीदवार परीक्षा की निर्धारित तिथि से पहले डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सके है।

IIISER Aptitude Test (IAT) 2024 Important Dates

Application Portal OpensApril 01, 2024
Application Portal ClosesMay 13, 2024
Corrections in Application FormsMay 16-17, 2024
Release of Hall TicketsJune 01, 2024
IISER Aptitude Test (IAT) 2024June 09, 2024

IISER Aptitude Test 2024 Hall Ticket

आईआईएसईआर प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड, परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन IISER प्रवेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेगे। एडमिट कार्ड जारी होने पर उम्मीदवार अपने ईमेल-आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके IISER एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है और परीक्षा समन्धित विभिन्न जानकारी के बारे में जानकारी के साथ परीक्षा में शामिल होने के लिए उपयोग में ले सकते है।

How to Download IISER IAT 2024 Admit Card

  1. सबसे पहले आप IISER प्रवेश की आधिकारिक वेबसाइट- https://iiseradmission.in/ पर जाये।
  2. होमपेज से ‘आईआईएसईआर एडमिट कार्ड’ पर क्लिक करे।
  3. अब यहाँ एक दूसरा पेज ओपन होगा, जहा आप अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और Login करे।
  4. अब यहाँ आपकी स्क्रीन पर IAT 2024 Admit Card प्रदर्शित होगा।
  5. आप परीक्षा एडमिट कार्ड को डाउनलोड करे और प्रिंट निकाल ले।
IAT 2024 Hall TicketsClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

Details Mentioned in IISER Entrance Exam 2024 Admit Card

  • Candidate’s name
  • Registration number
  • Roll Number
  • Name of parents
  • Date of birth
  • Exam name
  • Exam date
  • Shift timing
  • Address and name of examination center
  • Candidate’s photograph and signature
  • Guidelines for examination, etc.

निष्कर्ष

इस पेज में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) की 5-वर्षीय बीएस-एमएस कार्यक्रम एवं इंजीनियरिंग विज्ञान और आर्थिक विज्ञान में 4-वर्षीय बीएस पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने अले उम्मीदवारों को IAT 2024 Exam Centre Details चेक करने और IISER Entrance Exam 2024 Admit Card Download से समन्धित जानकारी दी गई है। उम्मीदवार यहाँ से अपना IAT Hall Ticket 2024 आसानी से प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Group!
Scroll to Top