Delhi university summer internship 2024 Apply Online: डीयू समर इन्टर्नशिप 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन शुरु, मिलेगा 10,500 रुपये का स्टाइपेंड, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कुलपति इंटर्नशिप योजना की शुरुवात की है। इस योजना के माध्यम से ग्रीष्मकालीन की छुटियो में विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के तहत 10,500 रुपये का स्टाइपेंड दिया जायेगा। क्या आप भी इस वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश (जून-जुलाई) 2024 में इस योजन से लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो आज का ये आर्टिकल आपको कुलपति इंटर्नशिप योजना से जुड़ने समन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेगा।
आपको बतादे की कुलपति इंटर्नशिप योजना, ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप (जून-जुलाई) 2024 ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी कर दिए गए है। इच्छुक उम्मीदवार 04 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार Vice Chancellor Internship Scheme 2024 से समन्धित सम्पूर्ण जानकारी के लिए पेज पर हमारे साथ बने रहे।
Delhi university summer internship 2024
वर्ष 2024 में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने समर इन्टर्नशिप 2024 योजना की शुरुवात की है। दिल्ली की Vice Chancellor Internship Scheme के तहत विद्यार्थी उम्मीदवार को इंटर्नशिप के दौरान 10500 रुपय वेतन के रूप में दिए जायेगे। इस योजना से आप अपनी शैक्षणिक ग्रीष्मकालीन अवकास का सही उपयोग कर सकते है। स्लिये आज हम उन सभी विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान कर रहे है, जो अपनी ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप (जून-जुलाई) करने के इच्छुक है।
हम बतादे की समर इन्टर्नशिप 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो उम्मीदवार समर इन्टर्नशिप 2024 से समन्धित सभी पात्रताओं और योग्यता को रखते है, वे 04 मई 2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते है। उम्मीदवार को Delhi University Summer Internship 2024 को लेकर सम्पूर्ण जानकारी इस पेज में बता दी गई है।
Summer Internship 2024, Overview
University Name | Delhi University |
Yojana Name | Summer Internship 2024 |
Application Mode | Online |
Application Last Date | 04 May 2024 |
Duration of Internship | 02 months (June- July 2024) |
Amount of Stipend | 10,500 per month |
Article Category | Career |
DSW website | https://dsw.du.ac.in |
Delhi university summer internship 2024 Eligibility
- स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर किसी भी पाठ्यक्रम/स्ट्रीम में पढ़ने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी प्रामाणिक नियमित छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
- यूजी और पीजी के अंतिम वर्ष/अंतिम सेमेस्टर के छात्र ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए पात्र नहीं होंगे।
- जो छात्र पहले से ही किसी वीसीआईएस (ग्रीष्मकालीन/अंशकालिक) का लाभ उठा चुके हैं, वे वीसीआईएस ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप 2024 के लिए पात्र नहीं हैं।
Delhi university summer internship 2024 Important Points
- समर इंटर्नशिप में उम्मीदवार को प्रति सप्ताह 20 घंटे कार्य करना होगा। जिसके फलस्वरूप उम्मीदवार को प्रति माह 10500 का स्टाइपेंड दिया जायेगा।
- समर इंटर्नशिप की अवधि शामिल होने के समय से किसी भी परिस्थिति में दो (02) महीने से अधिक नहीं होगी।
- उम्मीदवार को लेटरहेड पर अपने प्राचार्य/विभाग/संस्थान/कॉलेज/केंद्रों के प्रमुख से ‘सिफारिश पत्र’ अपलोड करना होगा (विधिवत मुहर लगी और हस्ताक्षरित)। सक्षम प्राधिकारी से अनुशंसा पत्र के बिना पंजीकरण फॉर्म अस्वीकार कर दिया जाएगा।
- इंटर्नशिप कार्यकाल के अंत में छात्र कल्याण डीन से एक प्रमाण पत्र, संबंधित रोजगार विभाग / केंद्र / संस्थान से मूल्यांकन रिपोर्ट के अधीन।
How to Apply Delhi University Summer Internship 2024
- Delhi University Summer Internship 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले निचे दिए लिंक से Google Form पर जाये।
- यहाँ आप आवेदन से समन्धित पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करे और Next बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करे।
- अंत में आप आवेदन को सब्मिट करे और आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकले।
डीयू समर इन्टर्नशिप 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन लिंक
Apply Online Summer Internship 2024 | Click Here |
Download Official Advertisement | Click Here |
DSW website | Click Here |
Home Page | Click Here |
सारांश
इस पेज में उम्मीदवार को Delhi University Summer Internship 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी जैसे Summer Internship Yojana क्या है, आयोजन में शामिल होने की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में बताया गया है। जिससे की आप लोग दिल्ली यूनिवर्सिटी समर इन्टर्नशिप 2024 का लाभ प्राप्त करने के लिए आसानी से आवेदन की सभी प्रक्रिया को पूर्ण कर सके।
FQA’s – दिल्ली यूनिवर्सिटी समर इंटर्नशिप 2024 ऑनलाइन फॉर्म
Delhi University Summer Internship 2024 Apply Last Date
दिल्ली यूनिवर्सिटी समर इंटर्नशिप 2024 ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि 04 मई 2024 है।