CG PAT Result 2024, Scorecard & Merit List – छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट रिजल्ट चेक करे

CG PAT Result 2024, Scorecard & Merit List – छत्तीसगढ़ प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट 2024 परिणाम जुलाई 2024 में जारी किये जायेगे। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर ने प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (सीजी पीएटी/पीवीपीटी) के लिए 09 जून 2024 को आयोजित किया गया है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को कृषि कॉलेजों में प्रवेश सीट उपलब्ध कराई जाएगी।

क्या आप छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (सीजी पीएटी/पीवीपीटी) में शामिल होंगे है, तो आपको CG PAT Result 2024, Scorecard & Merit List को चेक करना चाहिए। इस पेज में उम्मीदवार को पी.ए.टी./पी.व्ही.पी.टी. (PAT/PVPT) एवं प्री.बी.ए.-बी.एड./प्री.बी.एस.सी. बी.एड. (Pre. BA-BEd/Pre. BSc.-BEd) आदि पाठ्यक्रमों के लिए योजी परीक्षा के परिणाम की विस्तृत जानकारी दी गई है।

CG PAT Result 2024

सीजी व्यापम व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 09 जून 2024 को प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PTET) 2024 का आयोजन किय गया। परीक्षा कर्षि के विभिन्न पाठ्यक्रमों में राज्य की कुल 21 कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की गई। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है। उन्हें एडमिशन की सीट परिणाम के आधार पर प्रधान की जाएगी।

बतादे की उम्मीदवार की पीएटी 2024 परीक्षा के लिए परिणाम सम्भवतः जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिए जायेगे। जो समय अब बेहद नजदीक है। परीक्षा प्राधिकरण PAT परीक्षा परिणामो की तयारी में जुटा हुआ है। PAT परीक्षा का रिजल्ट जारी होने पर उम्मीदवार इस पेज में दिए सीधे लिंक के उपयोग से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

CG PAT Result 2024, Scorecard & Merit List - छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट रिजल्ट चेक करे
CG PAT Result 2024, Scorecard

vyapam.cgstate.gov.in PAT 2024 Result

DepartmentChhattisgarh Professional Examination Board, Raipur
Exam NamePAT/PVPT
Year2024
CG PAT Exam Date09 June 2024
PAT Result Released DateJuly 2024
Result StatusReleased Soon
CategoryResult
Official Websitevyapam.cgstate.gov.in

छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट कब आएगा

छत्तीसगढ़ की विभिन्न कर्षि कॉलेजों में पी.ए.टी./पी.व्ही.पी.टी. (PAT/PVPT) एवं प्री.बी.ए.-बी.एड./प्री.बी.एस.सी. बी.एड. (Pre. BA-BEd/Pre. BSc.-BEd) पाठ्यक्रम में उम्मीदवारों की प्रवेश पत्रता के लिए प्री एग्रीकल्चर टेस्ट आयोजित किया जाता है। जिसके परिणामो के आधार पर इच्छुक उम्मीदवारों को प्रवेश सीट प्रधान की जाती है। वर्ष 2024 में प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2024 का आयोजन 09 जून को किया गया है। लेकिन अभी परीक्षा परिणामो के लिए तिथि निर्धारित नहीं की गई है। प्राप्त अब जल्द ही परिणाम जारी होंगे। उम्मीदवार PAT 2024 परिणाम अपडेट की जानकारी के लिए हमारे साथ पेज पर बने रहे।

Details Mentioned in PAT 2024 Scorecard

  • Candidate’s name
  • Application number
  • Roll Number
  • Date of birth
  • Course name
  • Marks
  • Rank
  • Total Marks Score

PAT 2024 Result Link

सीजी व्यापम व्यावसायिक परीक्षा मंडल प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2024 का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से अपनी आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से जारी किया जायेगा। जिसे आप निचे दिए चरणों से आसानी से चेक और डाउनलोड कर सकते है। प्री एग्रीकल्चर टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार कॉउंसलिंग के लिए आगे बढ़ेंगे।

How to Check CG PAT 2024 Result

  1. उम्मीदवार पेज में निचे दिए लिंक से राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट यानि ptetvmou2024.com पर जाये।
  2. होम पेज से आप नवीन सुचना पृष्ठ की जांच करे और PTET 2024 Result & Scorecard लिंक पर क्लिक करे।
  3. अब आप परिणाम की जांच के लिए अपना लॉगिन आईडी जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करे सब्मिट कर दे।
  4. यहाँ आप आपकी डिवाइस स्क्रीन पर पीटीईटी रिजल्ट ओपन हो जायेगा।
  5. अब आप अपने पीटीईटी परिणाम और स्कोर कार्ड की जांच कर सकते है।
Download PAT 2024 ResultClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Group!
Scroll to Top