Bihar Sakshamta Pariksha 2024 Online Form (Out), बिहार सक्षमता परीक्षा फेज 2 के आवेदन शुरू

Bihar Sakshamta Pariksha 2024 Online Form: बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 पार्ट 2 के लिए काफी समय से आवेदन पत्र जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवार के लिए बिहार बोर्ड ने Bihar Sakshamta Pariksha Online Form 2024 Notification जारी किया है। जिसके अनुसार सभी नियोजित शिक्षक बिहार सक्षमता परीक्षा फेज 2 के आवेदन कर सकते है। हम बतादे की बिहार सक्षमता परीक्षा फेज 2 के आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किये जायेगे। जिसकी विस्तृत जानकारी आपको इस पेज में उपलब्ध करा दी गई है।

बिहार सक्षमता परीक्षा फेज 2 पंजीकरण प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नियोजित शिक्षक की फेज 2 परीक्षा 2024 के लिए अब बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन 26 अप्रैल 2024 से 04 मई 2024 तक आवेदन कर सकते है। Bihar Sakshamta Pariksha 2024 Online Apply हेतु उम्म्द्वर को डारेक्ट लिंक नीच पेज में दिया गया है।

Bihar Sakshamta Pariksha 2024 Online Form

बिहार बोर्ड ने नियोजित शिक्षको के लिए शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 फेज 2 के आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। आप जाने होंगे की शिक्षक सक्षमता परीक्षा फेज 1 का आयोजन पहले किया जा चूका है। अब बोर्ड फेज 2 परीक्षा आयोजन के लिए नियोजित शिक्षको हेतु ऑनलाइन फॉर्म आमंत्रित किये है। बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 (द्धितीय) के लिए जार विग्यप्ति संख्या P. R. 153 /2024 के अनुसार बिहार स्थानीय निकाय के शोषकों की शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 फेज 2 के लिए आवेदन 26 अप्रैल 2024 से शुरू किये जा रहे है। शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 04 मई 2024 तक क समय दिया गया है।

शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 (द्धितीय) का नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है। आप आवेदन करने से पहले जारी नोटिफिकेशन को विस्तार पढ़े। इसके आलावा उम्मीदवार को बिहार सक्षमता परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म 2024 डेट, आवेदन की प्रक्रिया, फीस, पात्रता समन्धित जानकारी इस पेज में प्रधान कर दी गई है। उम्मीदवार को विस्तृ जानकारी के लिए पेज को अंत तक पढ़ना होगा।

Bihar Sakshamta Pariksha 2024 Online Form (Out), बिहार सक्षमता परीक्षा फेज 2 के आवेदन शुरू
Bihar Sakshamta Pariksha 2024 Online Form

Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024 Form – Overview

Board NameBihar School Examination Board (BSEB)
Exam NameBihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024
Apply ModeOnline
Online Apply Dates26 April 2024
Apply Last Date04 May 2024
CategoryApplication Form
Official Websitewww.bsebsakshamta.com

बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 (द्धितीय) नोटिफिकेशन

Bihar Board द्वारा आयोजित Sakshamta Pariksha 2024 में शामिल होने से रह गए शिक्षण उम्मीदवारों के लिए Bihar Sakshamta Pariksha Part 2 Online Form जारी किये गए है। इच्छुक शिक्षक उम्मीदवार सक्षमता परीक्षा फेज 2 के लिए आवेदन कर सकते है। हम बतादे की इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा फीस की जानकारी निचे दी गई है। आप सफलतापूर्वक आवेदन के लिए निचे दी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को फॉलो क्र सकते है।

इसके साथ ही शिक्षक उम्मीदवार को Bihar Sakshamta Pariksha 2024 Online Apply के लिए आधिकारिक लिंक निचे उपलब्ध करा दिया गया है। ताकि आप आवेदन की अंतिम तिथि से पहले बिना किसी समस्या के अवदान की प्रक्रिया को पूर्ण कर सके।

Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024 Important Dates

EventDates
सक्षमता परीक्षा 2024 (द्धितीय) ऑनलाइन आवेदन तिथि26 अप्रैल 2024
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 04 मई 2024
फीस भुक्तान की अंतिम तिथि 04 मई 2024
सक्षमता परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड
बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 (द्धितीय) परीक्षा की तिथि
सक्षमता परीक्षा 2024 (द्धितीय) परिणाम की तिथि

Bihar Sakshamta Test 2024 Phase 2 Eligibility (साक्षमता परीक्षा 2024 फेज 2 अर्हता)

  • ऐसे शिक्षक उम्मीदवार जो साक्षमता परीक्षा 2024 प्रथम में सम्मिलित नहीं हुए हैं अथवा अनुत्तीर्ण हुए हैं इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
  • स्थानीय निकाय द्वारा राज्य के प्राथमिक /माध्य /माध्यमिक /उच्च माध्यमिक विद्यालय में नियुक्ति एवं कार्य शिक्षक (शारीरिक शिक्षक सहित) पुस्तकालय अध्यक्ष शामिल हो सकते हैं।
  • ऐसे शिक्षक अभ्यर्थी जिनके द्वारा साक्षमता परीक्षा प्रथम का आवेदन पत्र भरा गया है एवं परीक्षा शुल्क जमा किया गया है, परंतु किसी कारणवश में परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, वे इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • साक्षमता परीक्षा 2024 प्रथम के लिए आवेदन शुल्क जमा कराए गए उम्मीदवार को साक्षमता परीक्षा भाग 2 के लिए आवेदन शुल्क दे नहीं होगा।
  • जिन शिक्षक उम्मीदवारों का साक्षमता परीक्षा प्रथम में उत्तीर्णता के पश्च्यात द्वितीया /तृतीया विकल्प का जिला आवंटित हुआ है, ऐसे शिक्षक उम्मीदवार जो आवंटित जिले से संतुष्ट नहीं है वह इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Sakshamta Exam 2024 Fees

बिहार साक्षमता परीक्षा में शामिल होने के लिए शिक्षक उम्मीदवार को 1100 रुपय आवेदन शुल्क के रूप में ऑनलाइन भुक्तान करना होगा।

How to Apply Bihar Sakshamta Pariksha 2024

  1. बिहार सक्षमता परीक्षा ( द्धितीय ) 2024 ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com/ पर जाये।
  2. अब होम पेज से New Register करने के लिए Register New Candidate पर या पहले से रजिस्टर होने की दशा म Login बटन पर क्लिक करे।
  3. यहाँ अब New Register क लिए पूछी गई जानकारी दज करके अपना लॉगिन आईडी प्राप्त करे।
  4. अब आप अपनी लॉगिन आईडी यानि Mobile Number और Password को दर्ज करके लॉगिन करे।
  5. यहाँ अब आपके सामने Appication Form खुलेगा।
  6. आप अपने फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करे और अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करे।
  7. अंत में आवेदन शुल्क का भुक्तान करे और अपने आवेदन फॉर्म को सब्मिट करे।
  8. उम्मीदवार भविष्य उपयोग के लिए अपने आवेदन का प्रिंट आउट निकलना ना भूले।
Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

Sakshamta Pariksha 2024 Exam Pattern

भागविषयप्रश्नो की संख्या
भाग – 1भाषा30
भाग – 2समान्य अध्यन40
भाग – 3समान्य विषय80
कुल150

Bihar Sakshamta Pariksha 2024 Minimum Qualifying Marks

CategoryQualifying Marks
सामान्य40%
पिछड़ा वर्ग36.5%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग34%
अनुसूचित जाति एंव जनजाति32%
दिव्यांग32%
महिला32%

सारांश

इस पेज में बिहार राज्य के शिक्षक उम्मीदवारों को सक्षमता परीक्षा ( द्धितीय ), 2024 के परे में विस्तृत जानकारी जैसे नोटिफिकेशन, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन फीस, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आधी के बारे में विस्तार स बताया गया है। उम्मीदवार पेज में ऊपर दी जानकारी से आसानी से सक्षमता परीक्षा ( द्धितीय ), 2024 में भाग लेने के लिए ऑनलाइन वेदन कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Group!
Scroll to Top