Apex Bank Assam Admit Card 2024: Direct Link to Download Apex Bank Assistant Exam Hall Ticket

Apex Bank Assam Admit Card 2024: असम सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड संगठन सहायक पदों के लिए लिखित परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजत करने जा रहा है। जिन उम्मीदवारों ने Apex Bank Assistant Post के लिए अपना पंजीकरण कराया है। उन्हें Apex Bank Assam Admit Card 2024 Download के लिए नवीनतम जानकारी और लिंक इस पेज में संझा किये गए है।

असम सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड संगठन ने सहायक लिखित परीक्षा आयोजन के लिए एडमिट कार्ड 12 जून 2024 को जारी कर दिए गए है। अपेक्स बैंक सहायक पद परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना परीक्षा एडमिट कार्ड पंजीकरण आईडी, और पासवर्ड से लॉगिन करने डाउनलोड निचे दिए लिंक के कर सकते है।

Apex Bank Assam Admit Card 2024

असम सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड ने अधिकारी ग्रेड-ई के तहत बैंक में सहायक शाखा प्रबंधक/सहायक प्रबंधक के पद के लिए आवेदन फॉर्म जारी किये थे। अब असम सहकारी एपेक्स बैंक भर्ती आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी को पूर्ण की जा चुकी है, और विभाग परीक्षा आयोजन के लिए नवीन तयारी कर रहा है। नवीन जानकारी के अनुसार असम सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड भर्ती परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में भाग लेने वले सभी महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए परीक्षा एडमिट कार्ड ऑनलाइन आधिकारिक वबसाईट यानि apexbankassam.com पर जारी होंगे। जहा से उम्मीदवार अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Apex Bank Assam Admit Card 2024: Direct Link to Download Apex Bank Assistant Exam Hall Ticket
Apex Bank Assam Admit Card 2024

Assam Cooperative Bank Admit Card 2024

OrganizationAssam Cooperative Apex Bank Limited
PostAssistant Branch Manager/ Assistant Manager
No. of Vacancies120
Exam Date23 June 2024
Admit Card Status12 June 2024
CategoriesAdmit Card
Official Websiteapexbankassam.com

Assam Cooperative Bank Assistant Branch Manager/ Assistant Manager Admit Card 2024

असम सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड में सहायक शाखा प्रबंधक/सहायक प्रबंधक पदों के लिए आयोजित की गई भर्ती के लिए परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड की तलाश कर रहे, उम्मीदवारों को बतादे की 21 अप्रैल 2024 परीक्षा तिथि को रद करते हुए नवीन परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। परीक्षा आयोजन के लिए जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार परीक्षा 23 जून 2023 को आयोजित की जाएगी एवं भर्ती में दिए गए पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मदवारो के एडमिट कार्ड, 12 जून 2024 को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराये जायेगे।

apexbankassam.com Assistant Hall Ticket 2024 Download

उम्मीदवार को इस पेज में Assam Cooperative Bank Admit Card 2024 Online Download के लिए सम्पूर्ण प्रोसेज दिया गया है। आप असम सहकारी एपेक्स बैंक द्वारा परीक्षा एडमिट कार्ड प्रकाशित किये जाने के बाद, विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। हलाकि उम्मीदवार की सुविधा के लिए प्रवेश पत्र असम सहकारी एपेक्स बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने पर आपको निचे एक आधिकारिक सीधा लिंक प्रदान किया गया है। जो Assam Apex Bank Assistant Admit Card 2024 जारी होने के साथ डाउनलोड के लिए एक्टिव कर दिया जायेगा।

Assam Apex Bank Assistant Admit Card Date 2024

Application Date25 February 2024
Exam Date23 June 2024
Admit Card Date12 June 2024

How to Download Assam Cooperative Bank Admit Card 2024

  1. सबसे पहले आप असम सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट apexbankassam.com पर जाये।
  2. होम पेज से आप “Recruitment/Notification” section में जाये।
  3. यहाँ आप डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करे।
  4. एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए आपकी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करे।
  5. यहाँ अब आपका परीक्षा एडमिट कार्ड ओपन हो जायगा।
  6. अब आप परीक्षा में एडमिट कार्ड के उपयोग के लिए प्रिंट निकल सकते है।
Apex Bank Assam Admit CardClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

निष्कर्ष

असम सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड द्वारा आयोजित की जाने वाली सहायक शाखा प्रबंधक/सहायक प्रबंधक पदों की इस भर्ती के लिए परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उम्मीदवार को इस पेज में प्रदान की जा रही है। आप असम एपेक्स बैंक परीक्षा एडमिट कार्ड जारी किये जाने पर आसान से स्टेप फॉलो करके इस पीजे से डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Group!
Scroll to Top