12th Ke Baad Kya Kare?, बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स के काफी छात्र अक्सर रहते है अपने कॅरियर के लिए परेशान, वे नहीं सोच पते की, वे 12वी के बाद क्या करे? की उन्हें सरकारी नौकरी आसानी से प्राप्त हो और बेशुमार सरकारी नौकरियों के ऑप्शन मिले। तो आज हम आपको इस लेख में बताये की आप किसी कोर्स को करके अधिक सरकारी नोकरियो की प्रतियोगिता परीक्षाओ में शामिल हो सकते है। जिसे आपका बेहतर करियर बने और अधिक सेलेरी प्राप्त करे।
12वी के बाद क्या करे? (12th Ke Baad Kya Kare)
हम जानते है की काफी चतरो के मन में ये शवल होता है की 12वी पास करने के बाद, वे कोनसा कोर्स चने, जिससे की किसी भी फिल्ड में एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सके। तो हम बतादे की सबसे पहले आपके लिए ये जानना अति आवश्यक है की आप किस सब्जेक्ट में सबसे बेहतर है और उस सब्जेक्ट पर आपकी अच्छी खासी पकड़ हो। जिसके की आप उस पाठयक्रम के लिए एक उच्च गुणवत्ता वाली डिग्री प्राप्त कर सके। इसमें आपका कॉमर्स,साइंस और आर्ट्स में से कोई भी एक सब्जेक्ट हो सकता है। इसके आलावा आप कोई प्रोफेशनल कोर्स भी चुन सकते है। जिसके बारे में निचे डिटेल में जानकारी दी गई है।
12वीं के बाद आर्ट्स के छात्र कोनसा कोर्स करे
अगर अपने 12वीं आर्ट्स से उत्तीर्ण की है। तो आपके लिए अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए काफी बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं, जिनके बारे में आप निचे विस्तार जान सकते है।
आर्ट्स में 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद आप शिक्षक बने की भी तयारी कर सकते है जिनकी तयारी करके आप सरकारी या निजी क्षेत्र में शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर सकते है। शिक्षक बने के लिए आपको इंग्लिश, हिन्दी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी आदि विषयो की आप डिग्री ले सकते हैं।
12वीं साइंस से करने वाले छात्र क्या करे ?
बारहवीं साइंस से पास करने पर आप साइंस में अपना कॅरियर बना सकते है। जिसमे सबसे बेटीरिन ऑप्शन है इंजीनियरिंग, लेकिन आप इसके आलावा डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , ब्लॉकचेन , सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और मेडिकल समन्धित कोर भी कर सकते है। आप जान है की आज कल छात्र 12th के बाद मेडिकल फिल्ड में भी अपना अच्छा कॅरियर बनते है।
12वीं कॉमर्स से करने वाले छात्र क्या करे ?
12वीं कॉमर्स के साथ करने के बाद छात्र के पास अपने बेहतर करियर बनाने क लिए कई ऑप्शन है। आप कॉमर्स से 12th पास करने के बाद बिजनेस, अकाउंटिंग, मैनेजमेंट, मार्केटिंग, आदि में जाने के लिए कोर्स कर सकते है। हमने छात्र को कई इसे कोर्स जो कॉमर्स के काफी छात्रों के पसंदिता कोर्स रहते है की एक सूचि प्रदान कर रहे है। आप निचे विस्तार से उसे देख सकते है।
- बीकॉम ऑनर्स
- सीए (CA) (चार्टर्ड अकाउंटेंसी)
- बी.ई. (अर्थशास्त्र स्नातक)
- इवेंट मैनेजमेंट में स्नातक
- होटल प्रबंधन में स्नातक
- पत्रकारिता स्नातक
- बीबीए एलएलबी
- बीए एलएलबी
- बी.एफ.ए (बैचलर ऑफ फाइनेंस एंड अकाउंटिंग)
- बी.सी.ए. (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन)
बारहवीं के बाद कंप्यूटर से समन्धित कोनसा कोर्स करे?
जैसा की आप सभी जानते है की आज कम्प्यूटर योग का जमाना है। ऐसे में आप कंप्यूटर से समन्धित कोर्स कर सकते है, जहा आपको अधिक Proportunity मिलेगी। इसमें कई तारक के कोर्स शामिल है जैसे कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, आदि।
राजस्थान CET सीनियर सेकेंडरी स्तर (12वी) सिलेबस और एग्जाम पेट्रन 2024 जारी
12वीं के बाद सरकारी नौकरियां
बारहवीं करने के बाद अगर आप तुरंत कमाना चाहते है तो आप के लिए सरकार के कई विभागों में 12th पास की नोकरिया है। जिनकी आप तयारी कर सकते है और नौकरी प्राप्त कर सकते है। हमने तहा कुछ 12th Pass Sarkari Nokari के नाम दिए है, जो आपको पसंद आ सकते है।
- भारतीय सेना
- डाटा एंट्री ऑपरेटिंग
- भारतीय रेल
- आरआरबी ग्रुप डी
- आरआरबी एनटीपीसी
- आरपीएफ कांस्टेबल
- एसएससी एमटीएस
- एसएससी सीएचएसएल
सारांश:
इस लेख में हमने 12वी के बाद छात्रों को उनके बेहतर कॅरियर के लिए कुछ बेहतरीन कोर्सो के विषय में जनकारी दी है। आप इस लेख को पढ़कर इन करियर ऑपशन पर विचार कर सकते है। इसके आलावा आप लोगो को हमारे द्वारा लिखा गया ये लेख पसंद आया तो आप इसे और लोगो के साथ शेयर अवश्य करे।